काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि सरकार ने तीर्थ यात्रियों को अपने हाल पर ही छोड़ दिया है।

सोमवार को जारी एक बयान में माहरा ने कहा कि तीर्थ यात्रियों को ऋषिकेश से लेकर सभी धामों तक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस वर्ष चारधाम तीर्थ यात्रा में सरकारी अव्यवस्था के चलते पहले ही सप्ताह कई लोग हताहत हो चुके हैं। लोगों को भारी अव्यवस्था और सड़कों पर जाम का सामना करना पड़ रहा है। श्री केदारनाथ यात्रा के मुख्य द्वार गौरीकुंड में ट्रांसफार्मर के जलने से यात्रा के पहले ही दिन विद्युत व्यवस्था ठप्प है। पानी का भारी संकट खड़ा है। गंगोत्री धाम में मुख्य सड़क टूटने से लोग पगडंडी के सहारे चल रहे हैं।

राज्य सरकार की लापरवाही और अव्यवस्था के चलते श्रद्धालुओं को दिक्कत हो रही है। यात्रा मार्ग में न तो मेडिकल सुविधा है और न पेयजल सुविधा। रात में विश्राम की सुविधा नहीं है। मेडिकल सुविधा न होने से पहले ही सप्ताह तीन तीर्थ यात्री अपनी जान गंवा बैठे हैं। कहा कि सरकार जल्द बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करे।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot