घंटाघर स्थित भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उनकी प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून घंटाघर स्थित भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर एक महान विचारक थे।
     उन्होंने कहा सामाजिक भेदभाव को दूर करने और समानता के सिद्धांत के लिए वह जीवनपर्यंत संघर्ष करते रहे। उन्होंने कहा भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर दलितों वंचितों के महान नेता थे। उन्होंने कहा वे एक महान चिंतक, समाज सुधारक, कानून विशेषज्ञ, आर्थिक विशेषज्ञ, बहुभाषी वक्ता थे। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के आदर्शों को आत्मसात कर वंचितों के उत्थान हेतु निरंतर कार्य कर रही है।
    इस अवसर पर विधानसभा चुनाव प्रभारी कमली भट्ट, मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, प्रदीप रावत, बबिता सहोत्रा सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

  • Digital Griot