रूड़की में पुलिस और गो तस्करों मैं मुठभेड़!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रूड़की में पुलिस की गो तस्करों से मुठभेड़ हो गई। गो तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। वहीं, दो बदमाश मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित सोहलपुर गाड़ा गांव में रविवार कि सुबह एक खेत में पुलिस को संरक्षित पशु काटने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने संरक्षित पशु काट रहे लोगों की घेराबंदी की तो उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया और फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में जुल्फकार निवासी सोहलपुर गाड़ा पकड़ा गया। जबकि दो फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि जुल्फकार के पैर में गोली लगी है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि रविवार सुबह करीब पांच बजे मुठभेड़ में एक बदमाश को पकड़ा गया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot