शक्ति वंदन कार्यक्रम में पहुँची राज्यमंत्री मधु भट्ट,बोली सीएम धामी ने किया उत्तराखंड का सर्वांगीण विकास

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शक्ति वंदन समापन समारोह:

देहरादून के तिलक रोड पर स्थित बूथ नंबर 42 में शक्ति वंदन समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लाइव भाषण को देखा और सुना गया ।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री मधु भट्ट भी मौजूद रहीं। मधु भट्ट ने पीएम मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विकास के पथ पर दौड़ रहे उत्तराखंड की प्रशंसा की है । राज्य मंत्री ने कहा है कि उत्तराखंड में विकास की अपार संभावनाएं हैं जिसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी लगातार उत्तराखंड का दौरा भी कर रहे हैं उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष लगाव और स्नेह रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई ऐसी योजनाओं का लोकार्पण और आने वाले समय में उत्तराखंड की महिलाएं अत्यधिक सशक्त और मजबूत होगी

उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी ने भारतीय नारी शक्ति को समर्पित कर देशभर में बड़ी-बड़ी योजनाओं की सौगात देने का संकल्प लिया। उन्होंने उत्तराखंड के नागरिकों से विकास में भागीदारी के लिए कहा और आत्मनिर्भर उत्तराखंड के लिए समर्थन कर संकल्प दिलाया

पीएम मोदी ने समारोह में लाइव माध्यम से शामिल होकर उत्तराखंड की जनता को विकास के लिए प्रेरित किया और राज्य सरकार को सकारात्मक कदम उठाने की आह्वान किया। इस समारोह ने उत्तराखंड के विकास की दिशा में एक नई क्रांति की शुरुआत की है। आयोजन की संचालिका  महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष अंशिका शर्मा,  मंडल प्रभारी महिला मोर्चा पूनम मंगाई, शक्ति बंधन की संयोजीका मीरा बजाज, नमो ऐप की संयोजीका का रितु मित्रा, पूर्व पार्षद विमला गोड, अनीता गर्ग, मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहे

Leave a Comment

  • Digital Griot