मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास देहरादून में आयोजित समाज कल्याण विभाग के कार्यक्रम में हस्तांतरण किया।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

इस दौरान सीएम ने आठ लाख 36 हजार 603 लाभार्थियों को कुल 125 करोड़ रुपये पेंशन भेजी। मुख्यमंत्री ने कहा की अभी तक विभाग की सभी पेंशन हर तीसरे महीने जारी की जाती थीं।

कई बार बजट नहीं होने के चलते इससे ज्यादा समय भी लग जाता है। इससे पेंशनरों को दिक्कतें होती थीं। अब विभाग ने पेंशन हर महीने जारी करने की व्यवस्था कर दी है। इसी क्रम में आज मार्च की शुरुवात में फरवरी माह की पेंशन, ऑनलाइन माध्यम से पेंशनरों के खाते में भेजी।

मुख्यमंत्री ने कहा की सरकार ने पूर्व में मिलने वाली धनराशि को 1200 से बढ़ाकर 1500 रुपये किया है। पूर्व में पेंशन का भुगतान तीन माह के अंतराल पर होता था। अब हर माह पेंशन सीधे लाभार्थियों के खाते में आएगी और इस योजना का वास्तविक उद्देश्य पूर्ण हो सकेगा।

Leave a Comment

  • Digital Griot