भारतीय किसान यूनियन वैलफेयर फाउंडेशन ने किसानों एवं मंडी पदाधिकारियों की गणेश जोशी के साथ बैठक की

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

भारतीय किसान यूनियन वैलफेयर फाउंडेशन ने किसानों एवं मंडी पदाधिकारियों की गणेश जोशी के साथ बैठक की

 

दिनांक 01-मार्च-2024 : भारतीय किसान यूनियन वैलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यालय ट्रांसपोर्ट नगर में समस्त भारतीय किसानों बागवानों एवं पदाधिकारी की एक बैठक की गई, बैठक में निर्णय हुआ कि किसानों बागवानों की समस्त मांगों को लेकर तथा सब्जी मंडी देहरादून के बकाया धनराशि के प्रकरण में उत्तराखंड के कृषि मंत्री श्री गणेश जोशी जी से 1 बजे दिन में मिलने का समय लिया गया और समस्त किसान एवं पदाधिकारी कृषि मंत्री गणेश जोशी जी के आवास में अपनी मांगों को लेकर मंत्री महोदय से मुलाकात की तथा अपनी समस्या से अवगत कराकर एक ज्ञापन भी दिया गया। Read more…

भारतीय किसान युनियन (WF) की निम्नलिखित मुख्य मांगे.

■ उतराखण्ड और हिमाचल के किसानों बागवानों का करोड़ों सेब का बकाया राशि दिलाने हेतु ।

■ किसानों की फसलों बिकने के बाद 48 घंटे के अंदर भुगतान किया जाएं।

■ किसानों की फसल मंडी में किलो के हिसाब से बिक्री किया जाए।

■ उत्तराखंड की मंडियों में किसानों के लिए किसान विश्राम भवन की व्यवस्था की जाए।

■ भारतीय किसानों की सब्सिडी में हो रहे भ्रष्टाचार एवं धाधलियों को तुरंत बंद किया जाए ।

■ उत्तराखण्ड की फल सब्जी मंडी एवं अनाज मंडी में अवैध 6.25% कमीशन खोरी बंद हो।

■ उत्तराखंड में भी हिमाचल की तर्ज पर यूनिवर्सल कार्टन बॉक्स अति शीघ्र लागू की जाए।

■ हिंदुस्तान की समस्त मंडियों में हो रही अनाज जमाखोरी भ्रष्टाचार से किसानों की फसलों को बचाना तथा अनाज माफिया जमाखोरों पर शीघ्र अति शीघ्र लगाम लगाने हेतु।

उपरोक्त सभी मांगों को को लेकर कृषि मंत्री उत्तराखंड सरकार श्री गणेश जोशी जी ने मंडी सचिव को फटकार लगाकर 6.25% कमीशन मंडी समिति तुरंत बंद करें और जल्द से जल्द किसानों की बकाया राशि देने का वादा देकर एक महीने के अंदर सभी किसानों का बकाया भुगतान दे दिया जाएगा और समस्त किसानों बागवानों को आश्वासन दिया कि आपकी सभी मांगे पूरी की जाएगी। Read more…

आज की बैठक में मौजूद पदाधिकारी एवं किसान भाई राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सोमदत शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश चौहान, डायरेक्टर नरेंद्र चौहान, प्रदेश सचिव मनोज द्विवेदी, संगठन संरक्षक गुरुजी रणजीत सिंह, जिला संगठन मंत्री चिरंजीव सहगल, जिला अध्यक्ष कविंद्र मलिक, जिला उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष मौ इरशाद, तेहसिल सचिव मेहताब तथा जिला उत्तरकाशी बंगाण से BSUS अराकोट अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान, आरपी राणा, सुनील कुडियाल, रतन चौहान, कुशल चौहान, पूर्व प्रधान सरदार सिंह, भगत सिंह, संदीप चौहान, निखिल चौहान, जगमोहन रावत, संदीप चौहान, पदम सिंह, कुलदीप चौहान, आनंद चौहान, तथा अन्य किसान भी बैठक में उपस्थित रहे।

 

उत्तराखंड लोकसभा में इन चेहरों पर दांव खेल सकती है भाजपा

 

Leave a Comment