हिमाचल में तीन दिनों से जारी सियासी हलचल अब शांत . CM बने रहेंगेसुक्खू!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हिमाचल में तीन दिनों से जारी सियासी हलचल का पटाक्षेप हो गया है. अब तक नाराज दिख रहीं हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू साथ नजर आए.

दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने का ऐलान किया. इस दौरान 6 सदस्यों की समन्वय समिति बनाने का भी ऐलान किया गया.

पार्टी आलाकमान की तरफ से शिमला भेजे गए कांग्रेस के संकटमोचक माने जाने वाले डीके शिवकुमार ने कहा कि हमने कांग्रेस के सभी विधायकों से बात की. सारे मतभेद दूर हो गए हैं. हम सरकार और पार्टी संगठन में समन्वय समिति बना रहे हैं. इसका एलान दिल्ली से किया जाएगा. सभी एकजुट हैं.

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की प्रमुख प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव हमारी अगली चुनौती है. राज्यसभा में मिली हार पर हमें दुख है. पार्टी पहले भी मजबूत थी और आज भी मजबूत है. हिमाचल की चारों लोकसभा सीट जीतेंगे. हम तालमेल चाहते हैं. समन्वय समिति में वरिष्ठ लोग होंगे.

Leave a Comment

  • Digital Griot