अखिलेश यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अखिलेश यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

सपा कार्यालय पर अखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनाव को लेकर विधायकों के साथ की बड़ी बैठक

समाजवादी पार्टी के सभी विधायकों के साथ शिवपाल यादव, राम गोविंद चौधरी समेत तमाम दिग्गज नेता भी रहे मौजूद

बैठक के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

जो परीक्षा रद्द हुई सोशल मीडिया पर लगातार खबरें चलती रही किस तरह से पेपर लीक हुआ है…जहां भी गया उनकी यही मांग थी पेपर दोबारा से हो|

सरकार की ये परीक्षा ही नही जितनी परीक्षा हुई सारे पेपर लीक हुए है|

ये जो लीक का खेल चला रही है सरकार…ताकि गरीब नौजवन को नोकरी ना मिल पाए |

2017 दरोगा, ग्राम विकाश अधिकारी का पेपर, फॉरेस्ट गार्ड, लेखपाल भर्ती ऐसे तमाम पेपर लीक हुए है |

इतने पेपर लीक होने के बाद जीरो टोरलेन्स ही जीरो हो गयी, इस सरकार में पेपर लिक का खेल चल रहा है|

नौजवानों के वर्दी पहनने के सपने को सरकार ने छिन लिया|

कुछ दिन पहले बीजेपी ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की कौन से निवेश आ गए, इनकी ये ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी सिर्फ कागजों में ही है|

ये सरकार कैसी है जो नोकरी और रोजगार नहीं दे पा रही है, ये सरकार नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है|

न्यूज़ दबाने के लिए बीजेपी के पास पैसे है खबर दबाने के लिए पैसे है|

ये नौजवन आने वाले समय मे बीजेपी सरकार को उखाड़ फेकेंगे|

Nation 9 Today
Author: Nation 9 Today

Leave a Comment

  • Digital Griot