सुजनी कला संस्कृति की प्रदर्शनी का जायजा लेने पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सुजनी कला संस्कृति की प्रदर्शनी का जायजा लेने पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी …..

मंत्री विजय चौधरी ने कहा की पुरानी जो हमारी विरासत रही है जो हस्त कला है वो हमारी पहचान रही है ये सिर्फ कला ही नहीं बिहार के समाज के पहचान है और खास तौर पर जो सुजनी बनाने की कला है वो आप देख सकते हैं वह ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी हुई कला है।

इस कला का ग्रामीण छेत्रों और शहर में रहने वाले लोगो का भी पसंद बनते जा रही है।उन्होंने कहा की खास तौर पर महिलाएं इस कला में अपना रुचि दिखाती है चाहे सिलाई हो या सूजनी बनाना हो या गाना हो ये अपने आप में एक बड़ी बात है।

आप जहा भी सुजनि कला देखेंगे वही खड़े हो जाएंगे और यही इसकी विशेषता है ये केवल उत्पाद नही है उनकी भावना है।
ये सुजनी कला महिलाओं के भावना का प्रदर्शन है और उनके ममता का प्रदर्शन है।

ये सुजनी कला सारे गुणों से भरपूर होता है।
मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि हम तो दावे के साथ कहते हैं कि आप किसी भी प्लेन सर्फेस पर सुजनी बिछाकर सो जाइए तो आप सभी तोशक गद्दा और तकिया भूल जाएंगे।

Nation 9 Today
Author: Nation 9 Today

Leave a Comment

  • Digital Griot