उत्तराखंड राजभवन में आगामी एक मार्च से 3 मार्च तक बसंतोत्सव का आयोजन किया जाएगा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

उत्तराखंड राजभवन में आगामी एक मार्च से 3 मार्च तक बसंतोत्सव का आयोजन किया जाएगा। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बसंतोत्सव को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजभवन में बसंत उत्सव में कई प्रजाति के पुष्प दिखेंगे।

इस पुष्प प्रदर्शनी का आमजन भी अवलोकन कर सकेंगे। आपको बता दें कि 2003 से राजभवन में प्रतिवर्ष बसंतोत्सव का आयोजन किया जाता है।

पहले इसका आयोजन दो दिन तक होता था, लेकिन राज्यपाल गुरमीत सिंह ने इस आयोजन को पिछले साल से तीन दिनों तक करने का निर्णय लिया और अब तीन दिन तक राजभवन में आयोजन किया जा रहा है।

इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में लगभग 35 विभागों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। तीनों दिन शाम को एक घंटे सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा।  तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कृषकों को पुष्प उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

कृषकों में पुष्प उत्पादन के प्रति रुचि बढ़ाने के ही इस बसंतोत्सव का आयोजन किया जाता है। उद्यान सचिव विनोद कुमार सुमन ने भी बसंत उत्सव को लेकर उद्यान विभाग की तैयारियों को लेकर जानकारी दी।

Leave a Comment