चुनाव आयोग की बैठक से बाहर निकले राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी का प्रतिनिधिमंडल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

चुनाव आयोग की बैठक से बाहर निकले राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी  के प्रतिनिधिमंडल…….

आरएलजेपी के प्रवक्ता चंदन सिंह ने कहा सुदूर देहात में जो बुजुर्ग है वो बूथ तक पहुँच पाये और लोकतंत्र में अपनी भूमिका तैय कर पाये इस बात पर आयोग भी सहमत हुई और उन्हें बूथ तक लाने की व्यवस्था सुनिकचित करने के लिए जल्द से जल्द काम करने का भरोसा दिया ।

निर्वाचन आयोग के द्वारा जो भी क़दम उठाए जा रहे हैं उनका पूर्ण समर्थन कर रहे हैं RLJP।

Nation 9 Today
Author: Nation 9 Today

Leave a Comment

  • Digital Griot