अंदाज-ए-अवध में दिखेगी लखनऊ की नफासत, जायके और सांस्कृतिक विरासत की झलक*

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब ने हेरिटेज जोन व स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक*

कैसरबाग से लेकर छोटा इमामबाड़ा तक बनेगा हेरिटेज काॅरिडोर, एतिहासिक इमारतों की होगी मैपिंग, एक ही रंग में रगेंगी बाउन्ड्रीवाॅल, साइनेज/बिल बोर्ड आदि के आकार व स्थान होंगे निर्धारित*

*मण्डलायुक्त ने सतखण्डा/नौबतखाना के पास हैण्डीक्राफ्ट मार्केट विकसित करने के दिये निर्देश, छत्तर मंजिल लाॅन व घंटा घर स्थित एम्फीथिएटर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयार होगी रूपरेखा*

लखनऊ 24जनवरी2024
लखनऊ की नफासत, जायके और सांस्कृतिक विरासत की झलक अंदाज-ए-अवध में देखने को मिलेगी। इसके लिए कैसरबाग से लेकर छोटा इमामबाड़ा तक हेरिटेज काॅरिडोर तैयार किया जाएगा, जिसमें सभी एतिहासिक इमारतों की मैपिंग होगी। काॅरिडोर में आने वाले सरकारी व निजी भवनों की बाउन्ड्रीवाॅल को थीम के आधार पर एक ही रंग में रंगा जाएगा। इसके अलावा इस पूरे रूट पर साइनेज/बिल बोर्ड के आकार व स्थान भी निर्धारित किये जाएंगे। 

           लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब ने बुधवार को स्मार्ट सिटी के अंतर्गत हेरिटेज जोन में कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इस सम्बंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सतखण्डा व नौबतखाना के पास हैण्डीक्राफ्ट मार्केट तथा छत्तर मंजिल लाॅन व घंटा घर स्थित एम्फीथिएटर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाए। बैठक में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी व नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह समेत अन्य अधिकारी, अभियंता व आर्किटेक्ट उपस्थित रहे।

Leave a Comment