उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित दिल्ली टाइल्स प्रतिष्ठान पर त्यागी संगठन ऋषिकेश इकाई की बैठक का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित दिल्ली टाइल्स प्रतिष्ठान पर त्यागी संगठन ऋषिकेश इकाई की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी। बैठक में समाज से सतत सम्पर्क सतत संवाद को लेकर चर्चा हुई ।

जिसमे समाज के युवा वर्ग को एक सही दिशा और सही दशा कैसे मिले इस बिंदु पर रणनीति तैयार की गई,,,इसी दौरान त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज की महिला प्रदेश अध्यक्ष अंशुल त्यागी ने कहा कि हमारा समाज प्रदेश सहीत देश भर में अपनी विराट पहचान रखता है लेकिन आज हमारे समाज को बड़े-बड़े पार्टियों ने इतर कर महज वोट लेने का कार्य किया है|

आज हमारे समाज का पढ़ा लिखा युवा वर्ग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है लेकिन अब त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज अपने युवा वर्ग के लिए कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेगा । वहीं इसी दौरान समाज के उपाध्यक्ष बीके त्यागी जी ने कहा है कि त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज हमेशा से ही देश सेवा में कार्य कर रहा है लेकिन अब सरकार इस समाज की उपेक्षा करने में तुली हुई है। उन्होंने कहा है कि त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज अब अपने युवाओं का शोषण बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा ।

इसी दौरान बैठक में संगठन के आगामी कार्य योजना की तैयारी की गई जिसमें रविकांत त्यागी जी, राकेश त्यागी जी, बीके त्यागी जी, अंशुल त्यागी जी, जयपाल त्यागी जी,पुष्पेंद्र त्यागी जी,वीरेश त्यागी जी,रविदीप त्यागी जी,अनुज त्यागी जी,

 

Leave a Comment