



उत्तराखंड में वन अग्नि की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए वन विभाग ने अपनी तैयारियां पहले ही शुरू कर दी थीं। इसी कड़ी में वन विभाग ने टोल फ्री नंबर 1926 जारी किया है। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति जंगलों में आग लगने या वन्यजीवों की तस्करी जैसी घटनाओं की सूचना दे सकता है।
अपर प्रमुख वन संरक्षक निशांत वर्मा ने इस पहल पर जानकारी देते हुए बताया कि वन अग्नि की रोकथाम के लिए पंचायत स्तर पर जागरूकता बैठकें आयोजित की गई हैं। इसके अलावा वन विभाग ने जगराता अभियान भी चलाया है ताकि लोग जंगलों में आग लगने के खतरे को समझें और समय रहते प्रशासन को सूचित कर सकें।
वन विभाग के नवनियुक्त कर्मचारियों को भी इस अभियान के तहत विशेष प्रशिक्षण दिया गया है, जिससे वे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई कर सकें।