केदारनाथ यात्रा 2025 को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए ऊखीमठ में हुई महत्वपूर्ण बैठक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ऊखीमठ। केदारनाथ यात्रा 2025 को सुचारु और सुरक्षित बनाने के लिए प्रदेश के दुग्ध विकास एवं पशुपालन मंत्री तथा रुद्रप्रयाग के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सोमवार को ऊखीमठ में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में अधिकारियों, होटल संचालकों, व्यापार संगठनों और स्थानीय जनता ने भाग लिया।

मंत्री बहुगुणा ने यात्रा मार्ग पर सभी व्यवस्थाओं को समय से पहले सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम भारत के 11 ज्योतिर्लिंगों में से एक है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं, इसलिए यात्रा प्रबंधन, सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, सफाई और परिवहन की उच्चस्तरीय तैयारी होनी चाहिए।

बैठक में घोड़े-खच्चरों की देखभाल, स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जोर दिया गया। मंत्री ने निर्देश दिए कि पशुपालन विभाग घोड़े-खच्चरों की नियमित स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करे, ताकि बीमार जानवरों का समय पर उपचार हो सके।

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने जानकारी दी कि यात्रा मार्ग पर स्वच्छ पेयजल, शौचालय और चिकित्सा सेवाओं की व्यवस्था की जा रही है। सुरक्षा को मजबूत करने और कचरा प्रबंधन के लिए भी विशेष योजनाएं लागू की जा रही हैं।

बैठक में स्थानीय व्यापारियों और निवासियों ने सड़क मरम्मत, होटल पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाने, फायर ब्रिगेड की तैनाती, कूड़ा निस्तारण और डेंजर जोन की पहचान जैसी कई मांगें रखीं।

सभी उपस्थित सदस्यों ने केदारनाथ रोपवे परियोजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। बैठक में विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कौंडे और अन्य अधिकारी एवं व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Comment

  • Digital Griot