



उत्तराखंड में 1500 नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति जल्द, 10 अप्रैल तक सभी करेंगे जॉइन
देहरादून – उत्तराखंड में नर्सिंग अधिकारियों के 1500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। नर्सिंग महासंघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार ने वर्षवार 3000 नर्सिंग अधिकारियों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। अब तक 1500 नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति हो चुकी है, और सभी को 10 अप्रैल से पहले जॉइनिंग दे दी जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगले दो सप्ताह के भीतर सभी नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंप दिए जाएंगे। इनकी तैनाती प्रदेश के पांच राजकीय मेडिकल कॉलेजों और राजकीय कैंसर संस्थान हल्द्वानी में रिक्त पदों के सापेक्ष की जाएगी।
स्वीकृत पदों का ब्योरा:
राजकीय मेडिकल कॉलेज, देहरादून – 323 पद
राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी – 320 पद
राजकीय मेडिकल कॉलेज, रुद्रपुर – 310 पद
राजकीय मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा – 207 पद
राजकीय मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर – 300 पद
राजकीय कैंसर संस्थान, हल्द्वानी – 64 पद
डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि यह नियुक्तियां प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम हैं। लंबे समय से रिक्त पड़े पदों को भरकर मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।