दून में टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर चलाने वाले डाक्टर से 44 लाख की ठगी|
दून में टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर चलाने वाले डाक्टर परिवार को 85 करोड़ रुपये का दिलाने का झांसा देकर 44 लाख रुपये ठग लिए गए।
फिनकॉप कंपनी कर्मचारियों पर कराया धोखाधड़ी को लेकर केस- कोर्ट के आदेश पर डालनवाला पुलिस ने केस की जांच शुरू की
कोर्ट के आदेश पर मामले में डालनवाला थाना पुलिस ने फाइनेंस कंपनी और उसके चार कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर डालनवाला राकेश गुसाईं ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सिटी फिनकार्प कंपनी सिविल लाइंस अजमेर और इसके कर्मचारी दिनेश मित्तल, रिया जैन, हरीश, दिलीप के खिलाफ लोन दिलाने का झांसा देकर फर्जीवाड़ा करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। डा. अंतरिक्ष सैनी जैंतनवाला में ली मैरिडियन रिसॉर्ट एंड स्पा नाम से होटल बनवा रहे हैं। निर्माण के लिए लोन की जरूरत थी। सिटी फाइनेंस में संपर्क कर 85 करोड़ के लोन के लिए आवेदन किया। आरोप है कि लोन दिलाने का झांसा देकर उक्त कर्मचारियों ने कंपनी के नाम से उनसे यह रकम ली। न तो कंपनी ने लोन दिया और न ही उनकी रकम लौटाई जा रही है। मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।