नई दिल्ली. दिल्ली सहित देश के अधिकांश इलाकों में आज भी शीतलहर के साथ घने कोहरे का प्रकोप जारी है. कोहरे और बढ़ती ठंड की वजह से लोगों की दिनचर्या पर भी असर हुआ है. रविवार को सर्दी में खराब मौसम और कोहरे के कारण दिल्ली पहुंचने वाली 23 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इसका असर यह हुआ, कि दूसरे शहरों से दिल्ली पहुंचने वाले लोगों की उलझनें बढ़ गई हैं. यात्रा कर रहे लोगों को ट्रेने लेट होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इंडियन रेलवे ने खराब मौसम और यात्रियों की परेशानियों के मद्देनजर कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया है, तो कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया है. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं. इससे दिल्ली, जम्मू, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, एमपी, राजस्थान, बिहार, गोवा, तेलंगाना, असम, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के रेल यातायात को ज्यादा प्रभावित किया है. रविवार को नई दिल्ली आने-जाने वाली लंबी दूरी की कई रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया. रेलवे ने लोगों से यात्रा के लिए घर से निकलने से पहले इंडियन रेलवे की वेबसाइट पर जाकर स्टेटस चेक करने का सुझाव दिया है.
कोहरे के चलते लेट से दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेनें:
1. 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस
2. 12451 कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस
3. 12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
4. 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस
5. 12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस
6. 12417 इलाहाबाद-नई दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस
7. 12225 आज़मगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस
8. 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला
9. 12393 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति
10. 12259 सियालदह-बीकानेर दुरंतो
11. 12301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी
12. 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी
13. 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन एस क्रांति
14. 12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी
15. 14207 पद्मावत एक्सप्रेस
16. 12415 इंदौर-नई दिल्ली इंटरसिटी
17. 12779 वास्को-निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस
18. 12615 चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस.
19. 12263 पुणे-निजामुद्दीन दुरंतो
20. 12621 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस
21. 12723 हैदराबाद-नई दिल्ली
22. 12155 भोपाल-निजामुद्दीन एक्सप्रेस
23. 11078 जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस
कैसा है दिल्ली का मौसम?
राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें, तो यहां सर्दी के मिजाज में कहीं कोई कमी नहीं आई है. आज सोमवार को यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम यानि 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. फिलहाल तो सर्दी बढ़ती नजर आ रही है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक सर्दी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. अभी आने वाले दिनों में हालात ऐसे ही रहने वाले हैं.
.
Tags: Indian Railways, New Delhi
FIRST PUBLISHED : January 8, 2024, 11:19 IST