



धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित कारगी कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन की बदहाल स्थिति और इससे क्षेत्रीय जनता को हो रही परेशानी को लेकर आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना एक बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ नगर निगम कार्यालय पहुंचे और महापौर सौरभ थपलियाल से मुलाकात की।
धस्माना ने बताया कि हरिद्वार बाईपास रोड से सटे इस कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन पर कूड़े की ढुलाई करने वाले भारी वाहन अक्सर ट्रैफिक जाम का कारण बनते हैं और कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि ट्रांसफर स्टेशन पर कूड़े का नियमित उठान न होने से यहां सौ मीटर लंबा कूड़े का पहाड़ खड़ा हो चुका है, जिससे क्षेत्र में दुर्गंध और बीमारियों का खतरा बना हुआ है।
धस्माना ने कहा कि हर साल यहां मलेरिया, डेंगू और अन्य संक्रमणों का प्रकोप देखने को मिलता है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं।
उन्होंने मेयर से मांग की कि वे स्वयं मौके पर जाकर स्थिति का निरीक्षण करें और इस ट्रांसफर स्टेशन को किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर शिफ्ट करने की दिशा में ठोस कदम उठाएं।
धस्माना ने यह भी चेतावनी दी कि यदि नगर निगम जल्द समस्या का समाधान नहीं करता, तो स्थानीय जनता को साथ लेकर जन आंदोलन छेड़ा जाएगा।
इस पर मेयर सौरभ थपलियाल ने आश्वासन दिया कि वे जल्द ही स्वयं स्थल का दौरा करेंगे और स्थायी समाधान के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और निगम कूड़ा निस्तारण की जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटेगा।
धस्माना के साथ प्रतिनिधिमंडल में पार्षद अभिषेक तिवारी, जाहिद अंसारी, संगीता गुप्ता, अनीस अंसारी, दिनेश कौशल, विशाल मौर्य, अनुराग मित्तल, ललित भद्री, प्रमोद गुप्ता, जोगेंद्र रावत, विवेक घिल्डियाल, सूरज मेहरा, एडवोकेट अरुण ढोंडियाल सहित कई स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।